Sunday, 29 March 2020

कोरोना वायरस के चलते सुरेरा गाँव मे सकारात्मक पहल

नवरत्न मंडुसिया !! सभी दोस्तों को एक बार फिर सामाजिक समरसता ब्लॉग में सुरेरा गाँव के युवाओं की छोटी सी कहानी सभी दोस्तों को नवरत्न मंडुसिया की ओर से जय हिंद
दोस्तों आज दिनांक 29 मार्च 2020 को करीबन 2 बजे घर के बाहर मन्द मन्द आवाज आ रही थी मेने खिड़की से झांक कर देखा तो सुरेरा गाँव के 2 युवा मेरे घर के बाहर खड़े थे और बाहर आवाज लगा रहे थे कि घरेलू सामान देने के लिए आये है उस समय कई लोग सामान लेने के आ गए थे और समान बांट रहे थे सामान बाटने वाले दोनों युवा मास्क ओर हाथों में गल्फ़स पहने हुवे थे मेरे हिसाब दोनों युवा कोरोना से होने वाले संक्रमण से वाकिब थे इसलिये दोनों युवाओ ने  वायरस से बचने के लिए पुख्ता इन्तजाम कर रखे थे इनके पास एक कार थी उसमें खूब सामान भी था जब मैने कुँवर भवानी सिंह शेखावत ओर महेंद्र मीणा पुत्र श्री भंवर लाल जी मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सामान सुरेरा के हर गरीब व्यक्ति को मिलेगा जिसमे आटा, चाय , चीनी ,चावल , तेल ,नमक , मिर्च मसाला आदि रहेंगे मेरे हिसाब से इनका आपातकालीन स्थिति में अच्छा निर्णय है और साथ साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए अच्छे अच्छे सुझाव भी दे रहे थे और बोल रहे थे कि सभी लोगो को यदि कोरोना को हराना है तो हमारे पास केवल एक ही ऑप्सन है हमे घरों के अंदर ही रहना है इसके साथ साथ 28 मार्च 2020 को पूरे सुरेरा गाँव मे हाइड्रो परॉक्साइड का भी छिड़काव किया गया उसमे सुरेरा के उपसरपंच कुंवर जयवीर सिंह शेखावत ओर जगदीश मोहनपुरिया (जेपी स्टूडियो) भी साथ थे और दवाई का छिड़काव कर रहे थे हम इनपर भी गर्व करना चाहिए ! दोस्तों भवानी सिंह शेखावत (sciencetist) ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने लिए गए लॉकडाउन के निर्णय के बाद दिहाड़ी मजदूरों की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रोज कमाकर दो जून की रोटी की व्यवस्था करने वालों को भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाएं ताकि ऐसे लोगों को भोजन व आवश्यक सामग्री मुहैय्या कराई जा सके।  शेखावत नेे बताया की
डॉक्टरस नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ,  के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी,आपके मोहल्लों,आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने के काम में जुटे हैं,जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे। कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं। तथा इस पहल में सहयोगकर्ता प्रहलाद सिंह शेखावत, शोभा राम धायल , गोविंद राम धायल, दीपक जैन, महावीर लुहाड़िया , आकाश लुहाड़िया, आदि थे !

Friday, 27 March 2020

जानिये कोरोना वायरस की स्टेज प्रणाली--- मंडुसिया

ब्लॉग !! इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां खोजने के बाद पता चला कि यह कोरोना वायरस बहुत बड़ी बीमारी ही नही बल्कि विनाशक भी है इसलिए हमें इस भयंकर महामारी से बचना है तो हमे स्वयं को सावधानी बरतनी होगी जानिए नवरत्न मंडुसिया के सामाजिक ब्लॉग से से कोरोना वायरस की स्टेज प्रणाली के बारे में कई कैसे एक स्टेज से दूसरे स्टेज ओर दूसरे से तीसरे स्टेज में प्रवेश करती है ! पूरा देश कोरोना के खौफ के साये में है. कोरोना वायरस दूसरे स्टेज तक पहुंच गया है और तीसरा स्टेज ही पूरे देश को इसकी चपेट में ले सकता है. तीसरा स्टेज वो होता है जब वायरस कम्यूनिटी में फैल जाता है. इन स्टेज को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसे जानकर ही हम कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. कोरोना हमारे देश की बीमारी नहीं. ये वायरस विदेश से ही हमारे देश में आया है. कोरोना वायरस के फैलाव का पहला स्टेज वो होता है, जब ये वायरस सिर्फ विदेश से आए मरीज में होता है. लेकिन मरीज के संपर्क में आने वाले उसके परिवार और रिश्तेदारों में भी जब ये वायरस फैल जाता है तो इसे दूसरा स्टेज माना जाता है. यहां तक तो मुसीबत काबू में मानी जाती है, लेकिन जब वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है तो ये समाज के दूसरे लोगों में भी फैल जाता है. यानी मरीज से मरीज के रिश्तेदारों में और फिर उन रिश्तेदारों से उन अनजान लोगों में जो कभी संक्रमित शख्स के आसपास गुजरे हों. तीसरे स्टेज में हालात बेकाबू होने लगते हैं और यही इटली जैसे देश में भी हुआ. जहां दूसरे स्टेज में कोरोना के मरीज करीब 300 की संख्या में थे, लेकिन तीसरा स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों में हो गई.

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...