Friday 3 January 2020

सरपंच ये प्राथमिकता दे तो गाँव का विकास कोई नही रोक सकता

कलम:- नवरत्न मंडुसिया सुरेरा // चुनाव की सरगर्मी गांवों में देखी जा रही है। जिससे गांवों में सुबह-शाम गांव के हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा हो रही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों में जुट गए है। वोटरों को लुभावने के लिए अपने सगे संबंधियों व आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क कर रहे। वहीं वोटर भी आपने गांव के विकास को ध्यान में रखते हुए अपने गांव का प्रतिनिधित्व को चुनने पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे है। लोगों का कहना है कि बहुत से ऐसे युवा है जो अपने मत का पहली बार प्रयोग करेंगे। अपने गांव की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार व मेहनती उम्मीदवार की तलाश कर रहे है। वहीं युवाओं में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है। अपने मत का पहली बार प्रयोग करने पर काफी खुश दिखाई दे रहे है। युवाओं की जुबान पर भी बस एक ही चर्चाएं हो रही है कि गांव का विकास कौन सा उम्मीदवार कर सकता है।
जागरूक मतदाता व युवाओं की मांग एवं शर्ते निम्न प्रकार हैं ।
(1). मुख्य स्थानों पर सी .सी. टी .वी. कैमरे होने चाहिए।
(2).गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
(3). मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
(4). ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ई मित्र की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिये
(5).अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना ।
(6). सभी नोजवान युवाओं के लिए खेल मैदान,दौड़ के लिए ट्रैक बनवाने के साथ साथ बास्केटबॉल,क्रिकेट ,फुटबाँल सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए
(7).धार्मिक मेले के लिए कमेटी बनाकर समुचित व्यवस्था करना।
(8). गरीब हो या अमीर हो सभी को सरकार की हर योजनाओं का फायदा करवाए।
(9). ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर आम जनता के हित में कार्य करवाएगा।
(10). ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये|
(11).ग्राम पंचायत के बजट का एक भी पैसा कमीशन / रिश्वत के रूप में नहीं जाने दे।
(12). ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत पैरवी करे।
(13). ग्राम पंचायत के मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला सहयोग प्रदान करवाने की मजबूत पैरवी करना एवं सहायता दिलवाने की योजना तैयार करना।
(14). शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रदान करवाना एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाना।
(15). ग्राम पंचायत मैं चिकित्सा सेवा कुशल व्यवस्था करना योग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करवाएगा
(16). ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त बनाना इसके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार।
(17). ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर अंधेरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना।
(18). ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का डामरीकरण करवाना।
(19).स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर टायलेट एवं शौचालय बनाना।
(20). ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना।
(21). पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाने के प्रयास करना।
(22). सरकारी योजनाओं का बीपीएल और पैशन धारियों को सीधा फायदा दिलवाना।
(23).ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना
(24).सरपंच का लक्ष्य जनता का पैसा जनता को मिले।
(25). हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे। गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप पर ध्यान दें।
(26). गांव का सरपंच शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें। शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है ।
(27). हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर सकें। जिससे गांव भी शहर की तर्ज पर दिखाई दे सके।
(28). सरपंच ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं।जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने सरपंच से सहानुभूति रख सकें।
(29). ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि ऐसा हो जो हर महकमें के दफ्तर में जाकर बिन हिचकाहट अपनी बात रखें और कार्य करवाने में सफल हो।
(30). गांव का सरपंच ऐसा हो जो सरकारी स्कूलों को सुचारू रूप से प्रबंधन करवाने में सक्षम हो जिससे कि गांव की स्कूल में ही बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जा सके और हर एक व्यक्ति का पैसा भी बचे सके।
(31). क्षेत्र में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना।

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...