Monday 31 August 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान का दांतारामगढ़ में विस्तार

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रजा जी व प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य के निर्देशानुसार में ब्लॉक अध्यक्ष दांतारामगढ़ सीकर  ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर राजस्थान में  कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भारत के जानें माने पत्रकार नाथू राम मनोहर को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया  इस जिम्मेदारी पर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ,साथ ही आशा कि गयी की आप संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने पद पर रहते हुए संपूर्ण आपके कार्यक्षेत्र में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जनहित मैं समाज सेवा का कार्य करेंगे l इस अवसर पर कोविड19 ओर शोसीयल डिस्टेंस का ध्यान रखतें हुवे ऑनलाइन ई-मीटिंग में ब्लॉक सचिव कमलेश कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष तेजप्रकाश जाखड़ उर्फ पिन्टू जाखड़, महासचिव जितेंद्र भार्गव व संगठन के महासचिव गोदावरी मीणा (प्र. अ.) ने भी नवनियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एन. आर. मनोहर को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करी !

Sunday 30 August 2020

2020 ka latast Apps video adit karne wala vlog star विडियो adit केसे करत...

आइए रुबरु करवाते हैं एक सच्चे पुलिस वाले से नाम है - प्रेम अड़ानिया

नवरत्न मन्डुसिया की रिपोर्ट :-
नमस्कार दोस्तों आज एक कहानी बताने जा रहा हूं एक पुलिस वाले की जो की अपनी जिंदगी से ज्यादा गरिबो,पिछडो की जिन्दगी को ज्यादा तवज्जो देते है । प्रेम अड़ानिया का जन्म एक किसान परिवार में हुआ, इनके पिता कुम्भा राम जी अड़ानिया एक किसान हैं जो की अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनको काबिल बनाना चाहते थे, जिसको प्रेम अड़ानिया ने सिद्ध कर दिखाया । आइए प्रेम अड़ानिया की जिंदगी पर फोकस डालते हैं आजाद भारत की आजाद सोच रखने वाले बरवाली गांव के तहसील मकराना जिला नागौर में जन्मे प्रेम अड़ानिया की एक मोटिवेशनल कहानी है। मकराना की परिधि में बसे गांव बरवाली से निकलने वाले इस युवा साथी को गरीबो का मसिहा की उपाधि दे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ! पुलिस सेवा में भर्ती होने के कुछ ही दिनों में प्रेम नागौर जिले की जनता की आंखो के तारें बन गये ! कहते है न हीरा जहाँ भी रहता है उसकी चमक और कीमत में रत्ती फर्क नहीं आ सकता है ! सोना सोना ही रहता है और इसे 24 कैरेट साबित किया है प्रेम अडानियां ने ! हीरे और सोने की बात इसलिए कर रहे है क्यों कि पुलिस विभाग जनता की नजर में इन उपाधियों से थोड़ा अछूता है परन्तु यह आदमी इस नजर को बदल रहा है । अड़ानिया वर्तमान में राजस्थान में पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ,यह नोकरी कर अपना जीवन यापन करने से ज्यादा समाज सेवा को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ओर इनके कार्य- समाज सेवा व समाज को कुरूतियो से दुुर करना व मौसर प्रथा यानी मृत्युभोज ओर दहेज प्रथा ओर बाल विवाह को पुर्ण रूप से समाज से बंद करवाना ही इनका मुख्य उदेश्य है.। और प्रेम अड़ानिया मुख्य रूप से समानता पर विश्वास करते हैं । दोस्तों प्रेम हमेशा हर समुदाय की खातिर जान जोखिम डालकर उनकी रक्षा करने मे हमेशा तत्पर रहते है । प्रेम अडानियां हमेशा समाजसेवा के साथ अपने कर्तव्यों और शैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे रहते है । हाल ही में नागौर जिले का बेस्ट कांस्टेबल का खिताब जीतने वाला यह नौजवान एम् .ए. पास है । राज्य स्तर की सामान्य ज्ञान परीक्षा में नंबर 1 रह चुका है । पुलिस विभाग में काम करते हुए प्रेम सदा रचनात्मक कार्यों से जुड़े रहते है ! बाबा साहेब डां आंबेडकर को आदर्श मानकर समाज से अशिक्षा , भेदभाव , रूढ़िवादिता , अन्धविश्वास मिटाने को तत्पर है । इस सब खासियतों के अतिरिक्त अडानियां लेखन कार्य में भी अव्वल है ! सामाजिक उन्नति से जुड़े लेख और कवितायेँ लिखना भी इनको बहुत भाता है। प्रेम अडाणिया द्वारा अब तक 20 परिवारो को जिनके घर मे मृत्यु हो गयी जो पुरानी रूढिवादी पंरपरा को छोडने के लिये राजी नही हो रहे है जिनको समझाकर मौसर बंद करवाया गया व बाबा साहब भीमराव अबेंडकर के सिद्वांतो पर चलने के लिऐ प्रेरित किया जो उतरोतर जारी है । प्रेम अडाणिया समाज सेवा के साथ- साथ लेखन कार्य मे रूचि रखते है । प्रेम अडाणियां द्वारा अब तक 100 से ज्यादा कविताऐ लिखी जा चुकी है जो विभीन्न पत्र -पत्रिकाओ मे प्रकाष्ति होती रहती है । जिनमे दलित चेतना को लेकर काफी प्रयास किया गया। पुलिस जेसे व्यस्त विभाग मे रहते हुऐ भी समाज सेवा को अपना मुख्य ध्येय व आदर्श माना है । थाने पर आने वाले हर गरीब समुदाय के लोगो की मदद करना व उनकी सहायता करना इनका मुख्य उद्देश्य है । अत्याचारों से पिड़ित व अनपढ लोग थाने मे आने से कतराते थे जो अब बेझिझक थाने पर आकर अपनी समस्याऐ बताते है जिनका प्रेम अडानिया द्वारा उचित सहयोग किया जाता है । बाबा साहब की जयंति पर अड़ानिया द्वारा बाबा साहब के विचारो को फेलाने व हर घर बाबा साहब हो के उद्देश्य से कहीं बार बाबा साहब की तस्वीरे भी निःशुल्क वितरित की गई व उनके विचारो पर चलने के लिऐ लोगो केा प्रेरित किया गया जो उतरोतर जारी है । सम्मान की बात करे तो प्रेम अडानिया को समाज सेवा करने के लिए 2 बार उपखण्ड स्तर पर ,1 बार जिला स्तर पर, मेघवाल विकास समिति गच्छीपुरा व भीम युवा शक्ति कुचामन द्वारा बाबा साहब भीमराव अबेंडकर जयंति पर समाज सेवा व मौसर प्रथा को समाज से बंद करने का कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया । समाज से मोसर प्रथा को बंद करने के लिए इनके द्वारा किये जा रहे प्रयासो की बदोलत इनको राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आजाद भारत में आजाद सोच रखने वाले बहुत कम लोग होते हैं लेकिन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुवे भी अडानिया नहीं घबरातें हैं । समाज में सदियों से हाशिये पर समझी गई एक गरीब कौम में जन्मे इस युवा बंधु को हमारी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं ! मुझे पूरी उम्मीद है पिता कुम्भा राम जी के घर का यह चिराग इस दबे कुचले समाज में रौशनी लाएगा ! यह चमक दूर तक जाएगी .......तय है !

Tuesday 2 June 2020

अम्बेडकर संस्थान दांतारामगढ़ ने किया 305 यूनिट रक्तदान

दांतारामगढ़ (नवरत्न मंडुसिया)- डॉ. भीमराम अम्बेडकर सेवा संस्थान (रजि.) राजस्थान के तत्वाधान में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित हुवा, दांतारामगढ़ रक्तदान प्रभारी प्रहलाद बरवड़ व जिला रक्तदान प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर मुकेश सिंघल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करके, अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से हर साल 14 जून को पूरे विश्व में 'रक्तदाता दिवस' मनाया जाता है।आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। तथा कोरोना महामारी के चलते संस्थान ने कोरोना योद्धाओ के सम्मान में रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया, ओर इस अवसर में 305 यूनिट रक्तदान किया गया,  सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, ओर यह कार्यक्रम नोबल सीनियर स्कूल दांतारामगढ़ में आयोजित किया गया ,इस कार्यकम में संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां, सचिव धर्मेन्द्र विद्यार्थी , भारतीय मेघवाल युवासंघ सीकर जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडुसिया, महिला विंग अध्यक्ष साहिबा गोदावरी मीणा, संस्थान के यूथ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया, संस्थान के नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, भंवर लाल आर्य डोडिया, नाथू लाल वर्मा देवली, देवा राम पिपरालिया,संस्थान के उपाध्यक्ष महिपाल मीणा, डाल चन्द खटीक, सुभाष मोहनपुरिया सुरेरा आदि उपस्थित थे,

Thursday 2 April 2020

साईवाड़ (शाहपुरा) में जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरित की - भागीरथ नारनोलिया

रिपोर्ट नवरत्न मंडुसिया-- साईवाड़ (शाहपुरा) में दिनांक 2/4/2020 को कोरोना वायरस (कोविड 19) जैसी महामारी से के चलते ! दिहाड़ी मजदूर गरीब परिवारों को दस किलो आटा एक किलो दाल आधा किलो तेल एक किलो चावल आदि पच्चीस परिवारों को श्री भागीरथ मल नारनोलिया सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिक्षा संकुल जयपुर ने वितरित किया ! आपको बता दे हाल ही में सेवानिवृत्त हुवे साईवाड़ के भागीरथ मल नारनोलिया ने हमेशा जीवन काल मे गरीबों की सेवा की है तथा अपने कार्यकाल में ईमानदारी पूवर्क काम किया है !
साथ ही श्री लक्ष्मण सुखाडिया पुत्र पूरण मल सुखाडिया ने दो किलो चावल एक किलो दाल आदि वितरित किया श्री मूलचंद मीणा पुलिस हेड कांस्टेबल त्रिवेणी चौकी के सानिध्य में किया गया जिसमें भंवर सिंह शेखावत विक्रम सिंह शेखावत संतोष कुमार कुमावत हजारी लाल नारनोलिया ओमप्रकाश नारनोलिया जालिम सिंह शेखावत रामावतार आसीवाल नाथूलाल महोलिया विक्रम नारनोलिया ने घर घर जाकर वितरित किया

Wednesday 1 April 2020

अम्बेडकर संस्था द्वारा दांतारामगढ़ के अनेक गांव में जरूरतमंद 359 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई:- एडवोकेट डाणीया

रिपार्ट - नवरत्न मंडुसिया !! डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजि. दांतारामगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र डाणियाँ ने बताया कोरोना वायरस के चलते भारत लॉकडाउन होने के कारण संस्थान  भामाशाहओ के सहयोग से 300 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया था जो अभी तक प्रथम प्रयास में ही 359 जरूरत मन्द परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा दी गई है,
अदिति मंडुसिया ओर आदित्य मंडुसिया द्वारा 11 हजार का चेक सौंपते हुवे !
और सचिव धर्मेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि संस्थान दूसरे चरण में 1000 से भी ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण करेगा। मिशन सहयोगकर्ता एवं भामाशाहओ को प्रेरित सहसचिव ओमप्रकाश बुबाना, ईश्वर चन्द मंडुसिया, प्रो.रामकुमार चेजारा,डालचंद खटीक,सेवदा, मुकेश जाटोलिया, हिरालाल बरवड़, सम्पत खींची,हनुमान प्रसाद, गणपत लाल,नवदीप जाटोलिया, सुभाष मोहनपुरिया,प्रकाश गरवा आदि। डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड दातारामगढ़ ने रिकॉर्ड के साथ 359 जरूरतमंद परिवारों को अभी तक खाद्य सामग्री वितरित कर चुका है जिसमें सर्व समाज के भामाशाह ओं का सहयोग रहा है और सर्व समाज को ही खाद्य सामग्री वितरित की गई है आगे भी संस्था अपील करता है सभी भामाशाह से कि आप बढ़-चढ़कर आगे आए और संस्थान में सहयोग करें जिससे संस्थान दूसरे चरण में कम से कम जरूरतमंद 500 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर सकें ! जिन भामाशाह ने अभी तक संस्थान में अमूल्य सहयोग दिया है उनका भामाशाह ओं का संस्थान दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद करता है। डॉ भीवराव अम्बेडकर सेवा संस्थान रजि. दांतारामगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र डाणियाँ ने बताया  की संस्थान के सदस्य नवरत्न मंडुसिया को सुरेरा के उदय लाल जी मंडुसिया के पुत्र आदित्य मंडुसिया एवं पुत्री अदिति मंडुसिया ने 11 हजार का  चेक सौंपा

Sunday 29 March 2020

कोरोना वायरस के चलते सुरेरा गाँव मे सकारात्मक पहल

नवरत्न मंडुसिया !! सभी दोस्तों को एक बार फिर सामाजिक समरसता ब्लॉग में सुरेरा गाँव के युवाओं की छोटी सी कहानी सभी दोस्तों को नवरत्न मंडुसिया की ओर से जय हिंद
दोस्तों आज दिनांक 29 मार्च 2020 को करीबन 2 बजे घर के बाहर मन्द मन्द आवाज आ रही थी मेने खिड़की से झांक कर देखा तो सुरेरा गाँव के 2 युवा मेरे घर के बाहर खड़े थे और बाहर आवाज लगा रहे थे कि घरेलू सामान देने के लिए आये है उस समय कई लोग सामान लेने के आ गए थे और समान बांट रहे थे सामान बाटने वाले दोनों युवा मास्क ओर हाथों में गल्फ़स पहने हुवे थे मेरे हिसाब दोनों युवा कोरोना से होने वाले संक्रमण से वाकिब थे इसलिये दोनों युवाओ ने  वायरस से बचने के लिए पुख्ता इन्तजाम कर रखे थे इनके पास एक कार थी उसमें खूब सामान भी था जब मैने कुँवर भवानी सिंह शेखावत ओर महेंद्र मीणा पुत्र श्री भंवर लाल जी मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सामान सुरेरा के हर गरीब व्यक्ति को मिलेगा जिसमे आटा, चाय , चीनी ,चावल , तेल ,नमक , मिर्च मसाला आदि रहेंगे मेरे हिसाब से इनका आपातकालीन स्थिति में अच्छा निर्णय है और साथ साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए अच्छे अच्छे सुझाव भी दे रहे थे और बोल रहे थे कि सभी लोगो को यदि कोरोना को हराना है तो हमारे पास केवल एक ही ऑप्सन है हमे घरों के अंदर ही रहना है इसके साथ साथ 28 मार्च 2020 को पूरे सुरेरा गाँव मे हाइड्रो परॉक्साइड का भी छिड़काव किया गया उसमे सुरेरा के उपसरपंच कुंवर जयवीर सिंह शेखावत ओर जगदीश मोहनपुरिया (जेपी स्टूडियो) भी साथ थे और दवाई का छिड़काव कर रहे थे हम इनपर भी गर्व करना चाहिए ! दोस्तों भवानी सिंह शेखावत (sciencetist) ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने लिए गए लॉकडाउन के निर्णय के बाद दिहाड़ी मजदूरों की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रोज कमाकर दो जून की रोटी की व्यवस्था करने वालों को भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाएं ताकि ऐसे लोगों को भोजन व आवश्यक सामग्री मुहैय्या कराई जा सके।  शेखावत नेे बताया की
डॉक्टरस नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ,  के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी,आपके मोहल्लों,आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने के काम में जुटे हैं,जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे। कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं। तथा इस पहल में सहयोगकर्ता प्रहलाद सिंह शेखावत, शोभा राम धायल , गोविंद राम धायल, दीपक जैन, महावीर लुहाड़िया , आकाश लुहाड़िया, आदि थे !

Friday 27 March 2020

जानिये कोरोना वायरस की स्टेज प्रणाली--- मंडुसिया

ब्लॉग !! इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां खोजने के बाद पता चला कि यह कोरोना वायरस बहुत बड़ी बीमारी ही नही बल्कि विनाशक भी है इसलिए हमें इस भयंकर महामारी से बचना है तो हमे स्वयं को सावधानी बरतनी होगी जानिए नवरत्न मंडुसिया के सामाजिक ब्लॉग से से कोरोना वायरस की स्टेज प्रणाली के बारे में कई कैसे एक स्टेज से दूसरे स्टेज ओर दूसरे से तीसरे स्टेज में प्रवेश करती है ! पूरा देश कोरोना के खौफ के साये में है. कोरोना वायरस दूसरे स्टेज तक पहुंच गया है और तीसरा स्टेज ही पूरे देश को इसकी चपेट में ले सकता है. तीसरा स्टेज वो होता है जब वायरस कम्यूनिटी में फैल जाता है. इन स्टेज को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसे जानकर ही हम कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. कोरोना हमारे देश की बीमारी नहीं. ये वायरस विदेश से ही हमारे देश में आया है. कोरोना वायरस के फैलाव का पहला स्टेज वो होता है, जब ये वायरस सिर्फ विदेश से आए मरीज में होता है. लेकिन मरीज के संपर्क में आने वाले उसके परिवार और रिश्तेदारों में भी जब ये वायरस फैल जाता है तो इसे दूसरा स्टेज माना जाता है. यहां तक तो मुसीबत काबू में मानी जाती है, लेकिन जब वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है तो ये समाज के दूसरे लोगों में भी फैल जाता है. यानी मरीज से मरीज के रिश्तेदारों में और फिर उन रिश्तेदारों से उन अनजान लोगों में जो कभी संक्रमित शख्स के आसपास गुजरे हों. तीसरे स्टेज में हालात बेकाबू होने लगते हैं और यही इटली जैसे देश में भी हुआ. जहां दूसरे स्टेज में कोरोना के मरीज करीब 300 की संख्या में थे, लेकिन तीसरा स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों में हो गई.

Sunday 23 February 2020

Whatapp ग्रुप के नियम


दोस्तों में नवरत्न मंडुसिया पिछले कई दिनों से मेरे whatapps ग्रुप में देख रहा हु कोई ना कोई किसी ना किसी बात पर उलझते रहते है इसलिए मैंने सोचा क्यों न में मेरे सामाजिक समरसता वाले ब्लॉग पर ग्रुप से रिलेटेड पोस्ट है वे शेयर कर दु सभी दोस्तों से निवेदन है आप मेरे द्वारा लिखी गई बातें ध्यान पूवर्क पढ़े और इस मैसेज को आगे से आगे बढ़ाते रहे ताकि ओरबकोइ भी परेशान ना हो इस ग्रुप को और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए अपना सुझाव जरुर दे। इस ग्रुप में कोई भी मेम्बर क्वेश्चन पोस्ट कर सकता है, अगर आप के पास कोई भी क्वेश्चन हो तो जरुर पोस्ट करे। अगर आपको किसी प्रश्न का उतर तुरंत पता करना हो तो मेरे Messege Box में क्वेश्चन कॉपी करके डाले। मै उसका आंसर तुरंत दूंगा। अगर आपके पास किसी एग्जाम का क्वेश्चन पेपर है तो कृपया मुझे सेंड करे मै उसे इस ग्रुप में सेंड करूँगा। अगर आप फेसबुक पे ऑनलाइन QUIZ करना चाहते है तो मुझे Messege सेंड करे। सिर्फ सीरियस छात्र ही Msg करे। यह ग्रुप आपका का अपना ग्रुप है इसलिए इसे साफ सुथरा बनाये रखने में अपना सहयोग दे। इस ग्रुप में आप अपने दोस्तों को ऐड ADD करना न भुले।ग्रुप में अश्लील जोक्स, फोटो तथा वीडियो डालना 100% मना है। कोई भी व्यक्ति किसी की कॉपीराईट सामग्री भूलकर भी न डालें। ईनाम, फ्री रिचार्ज, फ्री पैसा कमाने जैसी साईटों के Referal Links भूलकर भी पोस्ट न करें। किसी देवी-देवता या माता-पिता की कसम दिलाकर 7, 11 या 21 लोगों को Forward करने वाले मैसेज सख्त प्रतिबंधित हैं। धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर नफरत फैलाने वाले मैसेजों पर 100% रोक है। ग्रुप के सदस्य आपस में कभी भी झगङा या गाली-गलौच ना करेँ। सबसे खास बात, आप इस ग्रुप से अपनी मर्जी से जा तो सकते हैं, मगर आ नहीं सकते। उक्त नियमों में संशोधन करने तथा अन्य सभी अधिकार Admin के पास सुरक्षित रहेंगे।


धन्यवाद!!!!

Friday 3 January 2020

सरपंच ये प्राथमिकता दे तो गाँव का विकास कोई नही रोक सकता

कलम:- नवरत्न मंडुसिया सुरेरा // चुनाव की सरगर्मी गांवों में देखी जा रही है। जिससे गांवों में सुबह-शाम गांव के हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा हो रही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों में जुट गए है। वोटरों को लुभावने के लिए अपने सगे संबंधियों व आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क कर रहे। वहीं वोटर भी आपने गांव के विकास को ध्यान में रखते हुए अपने गांव का प्रतिनिधित्व को चुनने पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे है। लोगों का कहना है कि बहुत से ऐसे युवा है जो अपने मत का पहली बार प्रयोग करेंगे। अपने गांव की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार व मेहनती उम्मीदवार की तलाश कर रहे है। वहीं युवाओं में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है। अपने मत का पहली बार प्रयोग करने पर काफी खुश दिखाई दे रहे है। युवाओं की जुबान पर भी बस एक ही चर्चाएं हो रही है कि गांव का विकास कौन सा उम्मीदवार कर सकता है।
जागरूक मतदाता व युवाओं की मांग एवं शर्ते निम्न प्रकार हैं ।
(1). मुख्य स्थानों पर सी .सी. टी .वी. कैमरे होने चाहिए।
(2).गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
(3). मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
(4). ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ई मित्र की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिये
(5).अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना ।
(6). सभी नोजवान युवाओं के लिए खेल मैदान,दौड़ के लिए ट्रैक बनवाने के साथ साथ बास्केटबॉल,क्रिकेट ,फुटबाँल सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए
(7).धार्मिक मेले के लिए कमेटी बनाकर समुचित व्यवस्था करना।
(8). गरीब हो या अमीर हो सभी को सरकार की हर योजनाओं का फायदा करवाए।
(9). ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर आम जनता के हित में कार्य करवाएगा।
(10). ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये|
(11).ग्राम पंचायत के बजट का एक भी पैसा कमीशन / रिश्वत के रूप में नहीं जाने दे।
(12). ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत पैरवी करे।
(13). ग्राम पंचायत के मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला सहयोग प्रदान करवाने की मजबूत पैरवी करना एवं सहायता दिलवाने की योजना तैयार करना।
(14). शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रदान करवाना एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाना।
(15). ग्राम पंचायत मैं चिकित्सा सेवा कुशल व्यवस्था करना योग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करवाएगा
(16). ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त बनाना इसके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार।
(17). ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर अंधेरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना।
(18). ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का डामरीकरण करवाना।
(19).स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर टायलेट एवं शौचालय बनाना।
(20). ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना।
(21). पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाने के प्रयास करना।
(22). सरकारी योजनाओं का बीपीएल और पैशन धारियों को सीधा फायदा दिलवाना।
(23).ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना
(24).सरपंच का लक्ष्य जनता का पैसा जनता को मिले।
(25). हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे। गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप पर ध्यान दें।
(26). गांव का सरपंच शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें। शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है ।
(27). हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर सकें। जिससे गांव भी शहर की तर्ज पर दिखाई दे सके।
(28). सरपंच ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं।जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने सरपंच से सहानुभूति रख सकें।
(29). ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि ऐसा हो जो हर महकमें के दफ्तर में जाकर बिन हिचकाहट अपनी बात रखें और कार्य करवाने में सफल हो।
(30). गांव का सरपंच ऐसा हो जो सरकारी स्कूलों को सुचारू रूप से प्रबंधन करवाने में सक्षम हो जिससे कि गांव की स्कूल में ही बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जा सके और हर एक व्यक्ति का पैसा भी बचे सके।
(31). क्षेत्र में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना।

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...