रिपार्ट - नवरत्न मंडुसिया !! डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजि. दांतारामगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र डाणियाँ ने बताया कोरोना वायरस के चलते भारत लॉकडाउन होने के कारण संस्थान भामाशाहओ के सहयोग से 300 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया था जो अभी तक प्रथम प्रयास में ही 359 जरूरत मन्द परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा दी गई है,
अदिति मंडुसिया ओर आदित्य मंडुसिया द्वारा 11 हजार का चेक सौंपते हुवे !
और सचिव धर्मेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि संस्थान दूसरे चरण में 1000 से भी ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण करेगा। मिशन सहयोगकर्ता एवं भामाशाहओ को प्रेरित सहसचिव ओमप्रकाश बुबाना, ईश्वर चन्द मंडुसिया, प्रो.रामकुमार चेजारा,डालचंद खटीक,सेवदा, मुकेश जाटोलिया, हिरालाल बरवड़, सम्पत खींची,हनुमान प्रसाद, गणपत लाल,नवदीप जाटोलिया, सुभाष मोहनपुरिया,प्रकाश गरवा आदि। डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड दातारामगढ़ ने रिकॉर्ड के साथ 359 जरूरतमंद परिवारों को अभी तक खाद्य सामग्री वितरित कर चुका है जिसमें सर्व समाज के भामाशाह ओं का सहयोग रहा है और सर्व समाज को ही खाद्य सामग्री वितरित की गई है आगे भी संस्था अपील करता है सभी भामाशाह से कि आप बढ़-चढ़कर आगे आए और संस्थान में सहयोग करें जिससे संस्थान दूसरे चरण में कम से कम जरूरतमंद 500 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर सकें ! जिन भामाशाह ने अभी तक संस्थान में अमूल्य सहयोग दिया है उनका भामाशाह ओं का संस्थान दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद करता है। डॉ भीवराव अम्बेडकर सेवा संस्थान रजि. दांतारामगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र डाणियाँ ने बताया की संस्थान के सदस्य नवरत्न मंडुसिया को सुरेरा के उदय लाल जी मंडुसिया के पुत्र आदित्य मंडुसिया एवं पुत्री अदिति मंडुसिया ने 11 हजार का चेक सौंपा
No comments:
Post a Comment