Thursday, 2 April 2020

साईवाड़ (शाहपुरा) में जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरित की - भागीरथ नारनोलिया

रिपोर्ट नवरत्न मंडुसिया-- साईवाड़ (शाहपुरा) में दिनांक 2/4/2020 को कोरोना वायरस (कोविड 19) जैसी महामारी से के चलते ! दिहाड़ी मजदूर गरीब परिवारों को दस किलो आटा एक किलो दाल आधा किलो तेल एक किलो चावल आदि पच्चीस परिवारों को श्री भागीरथ मल नारनोलिया सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिक्षा संकुल जयपुर ने वितरित किया ! आपको बता दे हाल ही में सेवानिवृत्त हुवे साईवाड़ के भागीरथ मल नारनोलिया ने हमेशा जीवन काल मे गरीबों की सेवा की है तथा अपने कार्यकाल में ईमानदारी पूवर्क काम किया है !
साथ ही श्री लक्ष्मण सुखाडिया पुत्र पूरण मल सुखाडिया ने दो किलो चावल एक किलो दाल आदि वितरित किया श्री मूलचंद मीणा पुलिस हेड कांस्टेबल त्रिवेणी चौकी के सानिध्य में किया गया जिसमें भंवर सिंह शेखावत विक्रम सिंह शेखावत संतोष कुमार कुमावत हजारी लाल नारनोलिया ओमप्रकाश नारनोलिया जालिम सिंह शेखावत रामावतार आसीवाल नाथूलाल महोलिया विक्रम नारनोलिया ने घर घर जाकर वितरित किया

No comments:

Post a Comment

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...