सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है आज सुरेरा में शांति पूर्वक आपसी प्रेम ईद का त्यौहार मनाया गया , आपस में गले मिलकर ईद की एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं एवम बधाईया प्रेसित की , आपको बता दे , इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस साल ईद उल-अज़हा का त्योहार भारत में 10 जुलाई, यानी कि रविवार को मनाया गया . इस दिन को बकरीद के रूप में मनाया जाता है. दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुरबानी देते हैं. और एक दूसरे को मुबारकबाद देते है , दोस्तो आपको बता दे ईद का पर्व दुनिया भर में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध त्योहार है इस त्यौहार को मुस्लिम समाज के पवित्र त्योहारों में गिना जाता है हर वर्ष ईद का त्यौहार दो बार मनाया जाता है पहला ईद उल फितर के नाम से और दूसरा ईद उल अजहा के नाम से मनाया जाता है यह मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है बकरीद रमजान खत्म होने के 70 दिनों के बाद मनाई जाती है। मुस्लिम समाज के लोग लगातार एक माह तक रोजा रखते हैं उसमें वह पूरे दिन कुछ खाते हैं ना कुछ पीते हैं रमजान का पावन महीना खत्म होने के अगले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है और लोग इसमें नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा कर के आपस में गले मिलकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। यह त्यौहार रमजान के अंत और शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है जिसमें आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है इस अवसर पर सुरेरा के मौलाना इजहार आलम एवम समस्त मुस्लिम समाज ने समस्त देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पर्व आपसी सद्भाव का पर्व है यह पर्व हमें एकता आपसी भाईचारा और मोहब्बत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से ही खुशियां बढ़ती हैं ईद का पर्व देश एवं प्रदेश में भाईचारा और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करता है इस पर्व पर हमें सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे देश में सुख और शांति को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर राजस्थान सरकार ने खास बंदोबस्त किया और सुरेरा में स्पेशियल दांतारामगढ़ पुलिस टीम पुलिस के जाने माने ईमानदार पुलिस कांस्टेबल एवम बिट अधिकारी नरेश कुमार वर्मा को लगाया गया , बिट अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाए एवम बधाईया दी , इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के प्रदेश सचिव ईश्वर चंद मंडूसिया ने मुस्लिम समाज के सभी लोगो को मुबारकबाद बधाई एवम शुभकामनाऐ दी, ईश्वर चंद मंडूसिया ने बताया कि सुरेरा में शांति पूर्वक ईद का त्यौहार मनाया गया इस अवसर में मुस्लिम समाज के सभी युवा बड़े बुजर्ग एवम बच्चे शामिल थे , एवम इस अवसर पर मौलाना इजहार आलम, ईश्वर चंद मंडूसिया, रामगढ़ बिट अधिकारी नरेश वर्मा हुसैन मनियार, नाथू खा साई, सिकंदर खान, इस्लामुद्दिन शाह, आरिफ खान , सद्दीक मनियार, शाहरूख मनियार , मुज्जिफ मनियार, हनीफ खान , सद्दाम हुसैन, कबीर खान , असलम खान आशिक खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मुनीर खान, इकबाल मोहमद्द आदि उपस्थित थे,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
-
पूरा नाम लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी, 1865 जन्म भूमि मोगा ज़िला, पंजाब मृत्यु 17 नवंबर, 1928 मृत्यु स्थान लाहौर पार्टी कांग्रे...
-
नवरत्न मन्डुसिया की कलम से //वैसे तो हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है जिसके कारण भारत क...
-
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
No comments:
Post a Comment