Tuesday, 7 June 2022

राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) लांबा जी द्वारा पोस्टर विमोचन

 ग्राम करणीपुरा (दांतारामगढ़) में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा लगायी जायेगी।  जिसका  भव्य विशाल,अनावरण कार्यक्रम  18 जून 2022 शनिवार को आयोजित होगा।  जिसका  पोस्टर विमोचन राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम जी लांबा द्वारा किया गया, ओर सभी प्रदेशवासियों से अपील की इस भव्य कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं..इस अवसर पर जितेंद्र जाटोलिया,नवदीप सिंह जाटोलिया,बीएल चक, जितेंद्र जाटोलिया,धनराज जाटोलिया,अशोक जाटोलिया,रजनीश जाटोलिया,रोहित जाटोलिया, मोहित जाटोलिया,कमलेश मीणा, दीपक कुमावत, एवम् ग्राम के वरिष्ठजन व युवा उपस्थित रहे ..

No comments:

Post a Comment

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...