Monday, 31 August 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान का दांतारामगढ़ में विस्तार

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रजा जी व प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य के निर्देशानुसार में ब्लॉक अध्यक्ष दांतारामगढ़ सीकर  ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर राजस्थान में  कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भारत के जानें माने पत्रकार नाथू राम मनोहर को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया  इस जिम्मेदारी पर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ,साथ ही आशा कि गयी की आप संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने पद पर रहते हुए संपूर्ण आपके कार्यक्षेत्र में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जनहित मैं समाज सेवा का कार्य करेंगे l इस अवसर पर कोविड19 ओर शोसीयल डिस्टेंस का ध्यान रखतें हुवे ऑनलाइन ई-मीटिंग में ब्लॉक सचिव कमलेश कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष तेजप्रकाश जाखड़ उर्फ पिन्टू जाखड़, महासचिव जितेंद्र भार्गव व संगठन के महासचिव गोदावरी मीणा (प्र. अ.) ने भी नवनियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एन. आर. मनोहर को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करी !

No comments:

Post a Comment

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...