Sunday, 23 February 2020

Whatapp ग्रुप के नियम


दोस्तों में नवरत्न मंडुसिया पिछले कई दिनों से मेरे whatapps ग्रुप में देख रहा हु कोई ना कोई किसी ना किसी बात पर उलझते रहते है इसलिए मैंने सोचा क्यों न में मेरे सामाजिक समरसता वाले ब्लॉग पर ग्रुप से रिलेटेड पोस्ट है वे शेयर कर दु सभी दोस्तों से निवेदन है आप मेरे द्वारा लिखी गई बातें ध्यान पूवर्क पढ़े और इस मैसेज को आगे से आगे बढ़ाते रहे ताकि ओरबकोइ भी परेशान ना हो इस ग्रुप को और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए अपना सुझाव जरुर दे। इस ग्रुप में कोई भी मेम्बर क्वेश्चन पोस्ट कर सकता है, अगर आप के पास कोई भी क्वेश्चन हो तो जरुर पोस्ट करे। अगर आपको किसी प्रश्न का उतर तुरंत पता करना हो तो मेरे Messege Box में क्वेश्चन कॉपी करके डाले। मै उसका आंसर तुरंत दूंगा। अगर आपके पास किसी एग्जाम का क्वेश्चन पेपर है तो कृपया मुझे सेंड करे मै उसे इस ग्रुप में सेंड करूँगा। अगर आप फेसबुक पे ऑनलाइन QUIZ करना चाहते है तो मुझे Messege सेंड करे। सिर्फ सीरियस छात्र ही Msg करे। यह ग्रुप आपका का अपना ग्रुप है इसलिए इसे साफ सुथरा बनाये रखने में अपना सहयोग दे। इस ग्रुप में आप अपने दोस्तों को ऐड ADD करना न भुले।ग्रुप में अश्लील जोक्स, फोटो तथा वीडियो डालना 100% मना है। कोई भी व्यक्ति किसी की कॉपीराईट सामग्री भूलकर भी न डालें। ईनाम, फ्री रिचार्ज, फ्री पैसा कमाने जैसी साईटों के Referal Links भूलकर भी पोस्ट न करें। किसी देवी-देवता या माता-पिता की कसम दिलाकर 7, 11 या 21 लोगों को Forward करने वाले मैसेज सख्त प्रतिबंधित हैं। धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर नफरत फैलाने वाले मैसेजों पर 100% रोक है। ग्रुप के सदस्य आपस में कभी भी झगङा या गाली-गलौच ना करेँ। सबसे खास बात, आप इस ग्रुप से अपनी मर्जी से जा तो सकते हैं, मगर आ नहीं सकते। उक्त नियमों में संशोधन करने तथा अन्य सभी अधिकार Admin के पास सुरक्षित रहेंगे।


धन्यवाद!!!!

No comments:

Post a Comment

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...