Sunday, 30 August 2020
आइए रुबरु करवाते हैं एक सच्चे पुलिस वाले से नाम है - प्रेम अड़ानिया
नवरत्न मन्डुसिया की रिपोर्ट :-
नमस्कार दोस्तों आज एक कहानी बताने जा रहा हूं एक पुलिस वाले
की जो की अपनी जिंदगी से ज्यादा गरिबो,पिछडो की जिन्दगी को ज्यादा तवज्जो देते है
। प्रेम अड़ानिया का जन्म एक किसान परिवार में हुआ, इनके पिता कुम्भा राम जी
अड़ानिया एक किसान हैं जो की अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनको काबिल बनाना चाहते
थे, जिसको प्रेम अड़ानिया ने सिद्ध कर दिखाया । आइए प्रेम अड़ानिया की जिंदगी पर
फोकस डालते हैं आजाद भारत की आजाद सोच रखने वाले बरवाली गांव के तहसील मकराना
जिला नागौर में जन्मे प्रेम अड़ानिया की एक मोटिवेशनल कहानी है। मकराना की परिधि
में बसे गांव बरवाली से निकलने वाले इस युवा साथी को गरीबो का मसिहा की उपाधि दे
तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ! पुलिस सेवा में भर्ती होने के कुछ ही दिनों में
प्रेम नागौर जिले की जनता की आंखो के तारें बन गये ! कहते है न हीरा जहाँ भी रहता
है उसकी चमक और कीमत में रत्ती फर्क नहीं आ सकता है ! सोना सोना ही रहता है और
इसे 24 कैरेट साबित किया है प्रेम अडानियां ने ! हीरे और सोने की बात इसलिए कर
रहे है क्यों कि पुलिस विभाग जनता की नजर में इन उपाधियों से थोड़ा अछूता है
परन्तु यह आदमी इस नजर को बदल रहा है । अड़ानिया वर्तमान में राजस्थान में पुलिस
अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ,यह नोकरी कर अपना जीवन यापन करने से ज्यादा समाज
सेवा को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ओर इनके कार्य- समाज सेवा व समाज को कुरूतियो से
दुुर करना व मौसर प्रथा यानी मृत्युभोज ओर दहेज प्रथा ओर बाल विवाह को पुर्ण रूप
से समाज से बंद करवाना ही इनका मुख्य उदेश्य है.। और प्रेम अड़ानिया मुख्य रूप से
समानता पर विश्वास करते हैं । दोस्तों प्रेम हमेशा हर समुदाय की खातिर जान जोखिम
डालकर उनकी रक्षा करने मे हमेशा तत्पर रहते है । प्रेम अडानियां हमेशा समाजसेवा
के साथ अपने कर्तव्यों और शैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे रहते है । हाल ही में
नागौर जिले का बेस्ट कांस्टेबल का खिताब जीतने वाला यह नौजवान एम् .ए. पास है ।
राज्य स्तर की सामान्य ज्ञान परीक्षा में नंबर 1 रह चुका है । पुलिस विभाग में
काम करते हुए प्रेम सदा रचनात्मक कार्यों से जुड़े रहते है ! बाबा साहेब डां
आंबेडकर को आदर्श मानकर समाज से अशिक्षा , भेदभाव , रूढ़िवादिता , अन्धविश्वास
मिटाने को तत्पर है । इस सब खासियतों के अतिरिक्त अडानियां लेखन कार्य में भी
अव्वल है ! सामाजिक उन्नति से जुड़े लेख और कवितायेँ लिखना भी इनको बहुत भाता है।
प्रेम अडाणिया द्वारा अब तक 20 परिवारो को जिनके घर मे मृत्यु हो गयी जो पुरानी
रूढिवादी पंरपरा को छोडने के लिये राजी नही हो रहे है जिनको समझाकर मौसर बंद
करवाया गया व बाबा साहब भीमराव अबेंडकर के सिद्वांतो पर चलने के लिऐ प्रेरित किया
जो उतरोतर जारी है । प्रेम अडाणिया समाज सेवा के साथ- साथ लेखन कार्य मे रूचि
रखते है । प्रेम अडाणियां द्वारा अब तक 100 से ज्यादा कविताऐ लिखी जा चुकी है जो
विभीन्न पत्र -पत्रिकाओ मे प्रकाष्ति होती रहती है । जिनमे दलित चेतना को लेकर
काफी प्रयास किया गया। पुलिस जेसे व्यस्त विभाग मे रहते हुऐ भी समाज सेवा को अपना
मुख्य ध्येय व आदर्श माना है । थाने पर आने वाले हर गरीब समुदाय के लोगो की मदद
करना व उनकी सहायता करना इनका मुख्य उद्देश्य है । अत्याचारों से पिड़ित व अनपढ
लोग थाने मे आने से कतराते थे जो अब बेझिझक थाने पर आकर अपनी समस्याऐ बताते है
जिनका प्रेम अडानिया द्वारा उचित सहयोग किया जाता है । बाबा साहब की जयंति पर
अड़ानिया द्वारा बाबा साहब के विचारो को फेलाने व हर घर बाबा साहब हो के उद्देश्य
से कहीं बार बाबा साहब की तस्वीरे भी निःशुल्क वितरित की गई व उनके विचारो पर
चलने के लिऐ लोगो केा प्रेरित किया गया जो उतरोतर जारी है । सम्मान की बात करे तो
प्रेम अडानिया को समाज सेवा करने के लिए 2 बार उपखण्ड स्तर पर ,1 बार जिला स्तर
पर, मेघवाल विकास समिति गच्छीपुरा व भीम युवा शक्ति कुचामन द्वारा बाबा साहब
भीमराव अबेंडकर जयंति पर समाज सेवा व मौसर प्रथा को समाज से बंद करने का कार्य
करने के लिये सम्मानित किया गया । समाज से मोसर प्रथा को बंद करने के लिए इनके
द्वारा किये जा रहे प्रयासो की बदोलत इनको राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अम्बेडकर
अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आजाद भारत में आजाद सोच रखने वाले बहुत कम
लोग होते हैं लेकिन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुवे भी अडानिया नहीं
घबरातें हैं । समाज में सदियों से हाशिये पर समझी गई एक गरीब कौम में जन्मे इस
युवा बंधु को हमारी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं ! मुझे पूरी उम्मीद है
पिता कुम्भा राम जी के घर का यह चिराग इस दबे कुचले समाज में रौशनी लाएगा ! यह
चमक दूर तक जाएगी .......तय है !
Wednesday, 12 August 2020
Sunday, 21 June 2020
Monday, 8 June 2020
Wednesday, 3 June 2020
Tuesday, 2 June 2020
अम्बेडकर संस्थान दांतारामगढ़ ने किया 305 यूनिट रक्तदान
दांतारामगढ़ (नवरत्न मंडुसिया)- डॉ. भीमराम अम्बेडकर सेवा संस्थान (रजि.) राजस्थान के तत्वाधान में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित हुवा, दांतारामगढ़ रक्तदान प्रभारी प्रहलाद बरवड़ व जिला रक्तदान प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर मुकेश सिंघल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करके, अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से हर साल 14 जून को पूरे विश्व में 'रक्तदाता दिवस' मनाया जाता है।आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। तथा कोरोना महामारी के चलते संस्थान ने कोरोना योद्धाओ के सम्मान में रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया, ओर इस अवसर में 305 यूनिट रक्तदान किया गया, सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, ओर यह कार्यक्रम नोबल सीनियर स्कूल दांतारामगढ़ में आयोजित किया गया ,इस कार्यकम में संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां, सचिव धर्मेन्द्र विद्यार्थी , भारतीय मेघवाल युवासंघ सीकर जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडुसिया, महिला विंग अध्यक्ष साहिबा गोदावरी मीणा, संस्थान के यूथ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया, संस्थान के नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, भंवर लाल आर्य डोडिया, नाथू लाल वर्मा देवली, देवा राम पिपरालिया,संस्थान के उपाध्यक्ष महिपाल मीणा, डाल चन्द खटीक, सुभाष मोहनपुरिया सुरेरा आदि उपस्थित थे,
Subscribe to:
Posts (Atom)
सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
-
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
-
पूरा नाम लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी, 1865 जन्म भूमि मोगा ज़िला, पंजाब मृत्यु 17 नवंबर, 1928 मृत्यु स्थान लाहौर पार्टी कांग्रे...
-
https://youtu.be/OyX5Pf-aGZ0 किसी भाई का बेरोजगारी भत्ता stop हो गया है तो आप हमारे से सम्पर्क कर सकते हैं, आपकी समस्या का सामाधान करेंगे h...