बरजन के युवाओं ने शिक्षा व समाज सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने हेतु मेघ यूथ क्लब बरजन नामक संस्था का गठन किया
नवरत्न मण्डुसिया
नवरत्न मण्डुसिया
दिनांक 08.09.2019 को इसी संस्था के तत्वावधान में गाँव बरजन में *निःशुल्क लाईब्रेरी व ट्यूशन कल क्लासेज* का उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि 1. B.R. verma जी -BDO फागी 2.राकेश जी वर्मा- सीकर अनु.जाति, जन.जाति कर्मचारी संघ अध्यक्ष 3.हितेश जी गुडेशर RAS 4 . रतन लाल जी AAO 5.डॉ दिनेश जी तालापा 6.विनोद जी तालापा(सॉफ्ट.इंजी.IITमुंबई) 7.डॉ रतन लाल जी 8.गोपाल जी चौहान 9.ओमप्रकाश जी (जेईएन) 10.हीरा लाल जी ( वरिष्ठ अध्यापक) 11.नेमी चन्द जी (प्रो.) 12.नाथू लाल जी (अध्यापक) 13.भंवरी जी(सामाजिक वक्ता) 14.सुरेश जी(नर्सिंग अधिकारी) 15.पूरण मेघवाल(जिला परिषद सदस्य) 16.भंवर जी(राज.पुलिस) 17.परसाराम जी(पंचायत सहायक) 18.राम लाल जी(अध्यापक) 19.मदन लाल जी गाँधी(अध्यापक) 20.उदय लाल जी नर्सिंग अधिकारी
21.ईश्वर चंद मण्डुसिया (जिलाध्यक्ष सीकर भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान) व ग्राम पंचायत बरजन के गणमान्य लोग व बच्चे उपस्थित रहे।
उपरोक्त अतिथियों ने मेघ यूथ क्लब बरजन के निःशुल्क लाइब्रेरी व टयूशन क्लासेज की इस सराहनीय पहल को देश के विकास में बड़ा कदम बताया। उन्होंने शिक्षा पर ज़ोर देते हुए बताया कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे व्यक्ति जीवन सफल बना सकता है
Good🙏
ReplyDeleteGood
ReplyDelete