जोबनेर जयपुर !!नवरत्न मंडुसिया!! प्रमोधरा ह्यूमन्स वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान जोबनेर जिला जयपुर राजस्थान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा द्वारा आज शनिवार को सम्मानीय ईश्वर चंद जी मंडूसिया निवासी ग्राम सुरेरा, दातारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन और भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान प्रदेश के जिलाध्यक्ष सीकर का संस्थान के जोबनेर कार्यालय पर माल्यार्पण कर एवं सोल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। साथ ही इनके साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक सांस्कृतिक सचिव कमल दास जी महाराज खिंव बगीची ग्राम धोलासरी, दातारामगढ़ का भी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा की प्रमोधरा हूम्न्स सर्व समाज की बेटियों की शादी करने का ब्यौरा निशुल्क उठाती है एव गरीब तबके के गरीब परिवारो की रीयारत मिलती है जिसमे गरीब समुदाय कम पैसो से शादियां कर लेती है यह संस्था लड़कियो को शादी पर अनेक प्रकार के सामन उपहार के तौर पर देती ही जिसमे शादियां मेब्क्म खर्चा होता है इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रमोदरा संस्थान द्वारा 15 मार्च को सर्व जातीय द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विवाह की रस्में कोरोना काल के कारण वर-वधू के निवास स्थान पर ही संपन्न होगी, जिसमें सम्मानीय ईश्वर चंद मन्डुसिया के द्वारा तन मन धन से योगदान करने के लिए आश्वस्त किया है और कहा है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को भी जोड़ेंगे और वर एवं बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिए जागृत व प्रेरित करेंगे। सम्मानीय ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे सभी वर्ग के लोग एक मंच पर आते हैं और गरीब तबके के लोग आर्थिक बोझ से निजात पाते हैं इसलिए सभी लोगों को सामूहिक विवाह में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस शुभ अवसर पर संस्थान के सचिव भगवान सहाय राजोरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भाटी, कार्यकर्ता महेश कुमार वर्मा, लोकेश कुमार, रतन कुमार, फूल चंद खंडेलवाल, रूप चंद कुमावत, अनिल कुमार आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
Saturday, 13 February 2021
Saturday, 6 February 2021
राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के दांतारामगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार
दांतारामगढ़ के ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई मनोनीत
दांतारामगढ़ !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक दांतारामगढ़ (सीकर) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रज्जा जी एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य जी एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश घूम्मना जी के आदेशानुसार एवं दांतारामगढ़ कार्यकारिणी एवं दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर गूवारडी निवासी श्रवण कुमार बलाई को दांतारामगढ़ ब्लॉक सचिव पद पर मनोनीत किया गया , इस अवसर पर श्रवण कुमार बलाई ने संघठन के प्रति हमेशा ईमानदारी से कार्य करने एवं हमेशा मानवाधिकार के हित मे काम करने के लिए कहा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया, जिलाध्यक्ष रमेश शास्री , महासचिव गोदावरी मीणा , सचिव कमलेश शर्मा , संघठन महासचिव प्रहलाद बरवड़, नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, आदि ने नवनियुक्त ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई को फोन,एवं सोशियल मीडिया पर बधाईया प्रेषित की
सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...

-
Write by navratna mandusiya//Daughters Meghwanshi family Jaisalmer not only in our society in the field of education but has set an example...
-
पूरा नाम लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी, 1865 जन्म भूमि मोगा ज़िला, पंजाब मृत्यु 17 नवंबर, 1928 मृत्यु स्थान लाहौर पार्टी कांग्रे...
-
नवरत्न मन्डुसिया की कलम से //वैसे तो हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है जिसके कारण भारत क...