दांतारामगढ़ के ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई मनोनीत
दांतारामगढ़ !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक दांतारामगढ़ (सीकर) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रज्जा जी एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य जी एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश घूम्मना जी के आदेशानुसार एवं दांतारामगढ़ कार्यकारिणी एवं दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर गूवारडी निवासी श्रवण कुमार बलाई को दांतारामगढ़ ब्लॉक सचिव पद पर मनोनीत किया गया , इस अवसर पर श्रवण कुमार बलाई ने संघठन के प्रति हमेशा ईमानदारी से कार्य करने एवं हमेशा मानवाधिकार के हित मे काम करने के लिए कहा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया, जिलाध्यक्ष रमेश शास्री , महासचिव गोदावरी मीणा , सचिव कमलेश शर्मा , संघठन महासचिव प्रहलाद बरवड़, नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, आदि ने नवनियुक्त ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई को फोन,एवं सोशियल मीडिया पर बधाईया प्रेषित की
No comments:
Post a Comment