Friday 14 May 2021

सुरेरा युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक की कोरोना को लेकर मार्मिक अपील

नवरत्न मंडुसिया !! आजाद भारत मे सब लोग आजाद रहना चाहते है लेकिन इस आजाद देश मे आजादी से रहों लेकिन सुरेरा की युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक का मानना है की हमे इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचना है तो तो हर छोटे से छोटे पहलुओं को ध्यान मे रखते हुवे हमे कोरोना महामारी पर जीत पाना है तभी हम लोग कोरोना को हरा पाएंगे 

नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहें है सीकर जिले के आखरी गाँव सुरेरा की , सुरेरा मे युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक आमजनों से व्यक्तिगत , प्रिंट मीडिया , और सोशियल  मीडिया आदि से लगातार इस समय सबसे संपर्क कर रही है की आप कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुवे आप किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही करें ताकि हम कोरोना की जंग आसानी से जीत सके , भगवती देवी सरपंच सुरेरा ने बताया की 

कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए सुरेरा गाँव में कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करना और दीवार लेखन के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। सुरेरा सरपंच भगवती देवी  की मार्मिक अपील

कोरोना महामारी के विरूद्ध इस लड़ाई में लोगों को जागरूक कर सामाजिक दायित्वों का बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा  ग्राम पंचायत सुरेरा में जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। सरपंच साहिबा भगवती देवी  लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रही  हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना हैं। वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये। सरपंच भगवती देवी की मार्मिक अपील लोगों को काफी प्रभावित कर रही है और लोग उसे अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर रहे हैं।

भगवती देवी का मानना है की सुरेरा ग्राम पंचायत मे सभी दुकानदार कोरोना की जांच यानी आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकान खोले क्यो की दुकानदार सबके संपर्क मे आता है इसलिए पुरा गाँव एक कोरोना पॉजिटिव की चपेट मे आने से पूरे गाँव को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए सभी दुकानदार आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकाने खोलने की अपील कर रही है

No comments:

Post a Comment

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...