नवरत्न मंडुसिया !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के तत्वावधान में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान सीपी आर्य जी,प्रदेश संघटन महासचिव श्रीमान राजेन्द पंवार जी, उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष रवि तिवारा जी एवं राजस्थान के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन रक्तवीर प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट के डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने चिकित्सा सहायता हेतु कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने परामर्श दिया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने डॉ साहबों से परामर्श लिया और डॉ साहबों ने सभी पदाधिकारियों को संतोषजनक परामर्श दिया। इसके लिए समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने डॉ साहबों का बहुत बहुत आभार जताया। फिजियोथैरेपिस्ट के बारे में और कोविड़ के बारे में विस्तार से डाॅ साहबों ने विस्तृत चर्चा की एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया ने कोरोना महामारी को लेकर डॉक्टर संजय कुमावत से प्रश्न पूछा की यदि वर्तमान काल मे किसी का प्लास्टिक सर्जरी हुई है तो सांस लेने के बारे मे पूछा तो बताया की गुब्बारा को मुह से फुलाने से फेफड़ो को ताकत मिलती है और कोई होम आइसोलेशन पर है तो वह पेशेंट उल्टा लेटाकर उसकी पीठ को थप थपाना चाहिए, और सही होने पर पास क हॉस्पिटल मे ले जाकर परामर्श लेना चाहिए, डॉक्टर संजय कुमावत ने कहा की यदि इस वैश्विक महामारी मे ब्लॉक अध्यक्ष दांता रामगढ़ की कार्यकारिणी राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन के साथ हू और इस अवसर दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया को कहा की आप किसी भी समय हमारे हॉस्पिटल मे सम्पर्क कर सकते है सीकर के वीके जैन हॉस्पिटल और सीकर के मित्तल हॉस्पिटल और जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल मे संपर्क करें एवं कोरोना महामारी को रोकने के लिए ज्यादातर मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें और वैक्सीन लगवाए जिसमे शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है वैक्सीन का कोई गलत इफ्क्ट नही पड़ता है इसलिए वैक्सीन हर व्यक्ति को डॉक्टर की परामर्श के अनुसार लगवाना चाहिए एवं डॉक्टर राजेश करसोलिया को दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने जूम ऑनलाइन मीटिंग मे प्रश्न पूछा की कोरोना काल मे जो लोग गर्म पानी पीता है तो साइड इफक्ट होता है क्या तो डॉक्टर राजेश करसोइया ने बताया की गर्म पानी से कोई गलत इफ्क्ट नही होता है और स्वस्थ आदमी को काढ़ा ज्यादा नही पीना चाहिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
-
पूरा नाम लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी, 1865 जन्म भूमि मोगा ज़िला, पंजाब मृत्यु 17 नवंबर, 1928 मृत्यु स्थान लाहौर पार्टी कांग्रे...
-
नवरत्न मन्डुसिया की कलम से //वैसे तो हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है जिसके कारण भारत क...
-
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
No comments:
Post a Comment