नवरत्न मंडुसिया !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के तत्वावधान में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान सीपी आर्य जी,प्रदेश संघटन महासचिव श्रीमान राजेन्द पंवार जी, उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष रवि तिवारा जी एवं राजस्थान के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन रक्तवीर प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट के डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने चिकित्सा सहायता हेतु कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने परामर्श दिया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने डॉ साहबों से परामर्श लिया और डॉ साहबों ने सभी पदाधिकारियों को संतोषजनक परामर्श दिया। इसके लिए समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने डॉ साहबों का बहुत बहुत आभार जताया। फिजियोथैरेपिस्ट के बारे में और कोविड़ के बारे में विस्तार से डाॅ साहबों ने विस्तृत चर्चा की एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया ने कोरोना महामारी को लेकर डॉक्टर संजय कुमावत से प्रश्न पूछा की यदि वर्तमान काल मे किसी का प्लास्टिक सर्जरी हुई है तो सांस लेने के बारे मे पूछा तो बताया की गुब्बारा को मुह से फुलाने से फेफड़ो को ताकत मिलती है और कोई होम आइसोलेशन पर है तो वह पेशेंट उल्टा लेटाकर उसकी पीठ को थप थपाना चाहिए, और सही होने पर पास क हॉस्पिटल मे ले जाकर परामर्श लेना चाहिए, डॉक्टर संजय कुमावत ने कहा की यदि इस वैश्विक महामारी मे ब्लॉक अध्यक्ष दांता रामगढ़ की कार्यकारिणी राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन के साथ हू और इस अवसर दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया को कहा की आप किसी भी समय हमारे हॉस्पिटल मे सम्पर्क कर सकते है सीकर के वीके जैन हॉस्पिटल और सीकर के मित्तल हॉस्पिटल और जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल मे संपर्क करें एवं कोरोना महामारी को रोकने के लिए ज्यादातर मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें और वैक्सीन लगवाए जिसमे शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है वैक्सीन का कोई गलत इफ्क्ट नही पड़ता है इसलिए वैक्सीन हर व्यक्ति को डॉक्टर की परामर्श के अनुसार लगवाना चाहिए एवं डॉक्टर राजेश करसोलिया को दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने जूम ऑनलाइन मीटिंग मे प्रश्न पूछा की कोरोना काल मे जो लोग गर्म पानी पीता है तो साइड इफक्ट होता है क्या तो डॉक्टर राजेश करसोइया ने बताया की गर्म पानी से कोई गलत इफ्क्ट नही होता है और स्वस्थ आदमी को काढ़ा ज्यादा नही पीना चाहिए
Sunday, 16 May 2021
Friday, 14 May 2021
सुरेरा युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक की कोरोना को लेकर मार्मिक अपील
नवरत्न मंडुसिया !! आजाद भारत मे सब लोग आजाद रहना चाहते है लेकिन इस आजाद देश मे आजादी से रहों लेकिन सुरेरा की युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक का मानना है की हमे इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचना है तो तो हर छोटे से छोटे पहलुओं को ध्यान मे रखते हुवे हमे कोरोना महामारी पर जीत पाना है तभी हम लोग कोरोना को हरा पाएंगे
नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहें है सीकर जिले के आखरी गाँव सुरेरा की , सुरेरा मे युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक आमजनों से व्यक्तिगत , प्रिंट मीडिया , और सोशियल मीडिया आदि से लगातार इस समय सबसे संपर्क कर रही है की आप कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुवे आप किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही करें ताकि हम कोरोना की जंग आसानी से जीत सके , भगवती देवी सरपंच सुरेरा ने बताया की
कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए सुरेरा गाँव में कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करना और दीवार लेखन के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। सुरेरा सरपंच भगवती देवी की मार्मिक अपील
कोरोना महामारी के विरूद्ध इस लड़ाई में लोगों को जागरूक कर सामाजिक दायित्वों का बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा ग्राम पंचायत सुरेरा में जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। सरपंच साहिबा भगवती देवी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रही हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना हैं। वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये। सरपंच भगवती देवी की मार्मिक अपील लोगों को काफी प्रभावित कर रही है और लोग उसे अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर रहे हैं।
भगवती देवी का मानना है की सुरेरा ग्राम पंचायत मे सभी दुकानदार कोरोना की जांच यानी आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकान खोले क्यो की दुकानदार सबके संपर्क मे आता है इसलिए पुरा गाँव एक कोरोना पॉजिटिव की चपेट मे आने से पूरे गाँव को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए सभी दुकानदार आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकाने खोलने की अपील कर रही है
Saturday, 13 February 2021
जोबनेर मे प्रमोधरा ह्यूमन्स द्वारा कार्यालय पर ईश्वर चंद मंडूसिया का सम्मान एव स्वागत किया
जोबनेर जयपुर !!नवरत्न मंडुसिया!! प्रमोधरा ह्यूमन्स वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान जोबनेर जिला जयपुर राजस्थान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा द्वारा आज शनिवार को सम्मानीय ईश्वर चंद जी मंडूसिया निवासी ग्राम सुरेरा, दातारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन और भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान प्रदेश के जिलाध्यक्ष सीकर का संस्थान के जोबनेर कार्यालय पर माल्यार्पण कर एवं सोल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। साथ ही इनके साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक सांस्कृतिक सचिव कमल दास जी महाराज खिंव बगीची ग्राम धोलासरी, दातारामगढ़ का भी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा की प्रमोधरा हूम्न्स सर्व समाज की बेटियों की शादी करने का ब्यौरा निशुल्क उठाती है एव गरीब तबके के गरीब परिवारो की रीयारत मिलती है जिसमे गरीब समुदाय कम पैसो से शादियां कर लेती है यह संस्था लड़कियो को शादी पर अनेक प्रकार के सामन उपहार के तौर पर देती ही जिसमे शादियां मेब्क्म खर्चा होता है इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रमोदरा संस्थान द्वारा 15 मार्च को सर्व जातीय द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विवाह की रस्में कोरोना काल के कारण वर-वधू के निवास स्थान पर ही संपन्न होगी, जिसमें सम्मानीय ईश्वर चंद मन्डुसिया के द्वारा तन मन धन से योगदान करने के लिए आश्वस्त किया है और कहा है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को भी जोड़ेंगे और वर एवं बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिए जागृत व प्रेरित करेंगे। सम्मानीय ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे सभी वर्ग के लोग एक मंच पर आते हैं और गरीब तबके के लोग आर्थिक बोझ से निजात पाते हैं इसलिए सभी लोगों को सामूहिक विवाह में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस शुभ अवसर पर संस्थान के सचिव भगवान सहाय राजोरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भाटी, कार्यकर्ता महेश कुमार वर्मा, लोकेश कुमार, रतन कुमार, फूल चंद खंडेलवाल, रूप चंद कुमावत, अनिल कुमार आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
Saturday, 6 February 2021
राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के दांतारामगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार
दांतारामगढ़ के ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई मनोनीत
दांतारामगढ़ !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक दांतारामगढ़ (सीकर) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रज्जा जी एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य जी एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश घूम्मना जी के आदेशानुसार एवं दांतारामगढ़ कार्यकारिणी एवं दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर गूवारडी निवासी श्रवण कुमार बलाई को दांतारामगढ़ ब्लॉक सचिव पद पर मनोनीत किया गया , इस अवसर पर श्रवण कुमार बलाई ने संघठन के प्रति हमेशा ईमानदारी से कार्य करने एवं हमेशा मानवाधिकार के हित मे काम करने के लिए कहा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया, जिलाध्यक्ष रमेश शास्री , महासचिव गोदावरी मीणा , सचिव कमलेश शर्मा , संघठन महासचिव प्रहलाद बरवड़, नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, आदि ने नवनियुक्त ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई को फोन,एवं सोशियल मीडिया पर बधाईया प्रेषित की
Monday, 9 November 2020
Saturday, 31 October 2020
सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...
-
पूरा नाम लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी, 1865 जन्म भूमि मोगा ज़िला, पंजाब मृत्यु 17 नवंबर, 1928 मृत्यु स्थान लाहौर पार्टी कांग्रे...
-
नवरत्न मन्डुसिया की कलम से //वैसे तो हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है जिसके कारण भारत क...
-
सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...