Saturday, 30 April 2022

माफ़ी मांगने से वापिस घर केसे बसा 😌😭😔

नमस्कार दोस्तों में हूँ आपका दोस्त नवरत्न मन्डुसिया दोस्तों आज में आपको एक मोटिवेशनल कहानी सुनाने जा रहा हूँ  , दोस्तों इस कहानी को पढ़कर आपकी आंखों में आंसू ना आये तो मुझे इस कहानी को लिखने का कोई औचित्य नहीं है , और में सोचूंगा की मेने ये कहानी अच्छी नहीं लिखी है , सोनिया और राजीव को आज तलाक के कागज मिल गए थे। दोनो साथ ही कोर्ट से बाहर निकले। दोनो के परिजन साथ थे और उनके चेहरे पर विजय और सुकून के निशान साफ झलक रहे थे। चार साल की लंबी लड़ाई के बाद आज कोर्ट फैसला हो गया था। दस साल हो गए थे शादी को मग़र साथ मे छः साल ही रह पाए थे। चार साल तो तलाक की कार्यवाही में लग गए।सोनिया के हाथ मे दहेज के समान की लिस्ट थी जो अभी राजीव के घर से लेना था और राजीव के हाथ मे गहनों की लिस्ट थी जो सोनिया के घर से लेने थे। साथ मे कोर्ट का यह आदेश भी था कि राजीव दस लाख रुपये की राशि एकमुश्त सोनिया को चुकाएगा। लेकिन राजीव एक पढ़ा लिखा बेरोजगार युवा था लेकिन कोर्ट के फ़ेसले की विपरीत कोई जा भी नहीं सकता , इसलिये जो पेसे राजीव ने अपनी पत्नी सोनिया के लिये फ्यूचर प्लान के लिये इकठ्ठें कर रखे थे  वे पेसे सोनिया को देने थे, सोनिया और राजीव  दोनो एक ही टेम्पो में बैठकर राजीव के घर पहुंचे। दहेज में दिए समान की निशानदेही सोनिया को करनी थी। इसलिए चार वर्ष बाद ससुराल जा रही थी। आखरी बार बस उसके बाद कभी नही आना था उधर ! सभी परिजन अपने अपने घर जा चुके थे। बस तीन प्राणी बचे थे।राजीव , सोनिया और सोनिया की माता जी। राजीव घर मे अकेला ही रहता था।  राजीव के माता पिता की तलाक के  चक्कर में गम में दोनों की मौत हो चुकी थी , अब राजीव अकेला ही रहता है , सोनिया और राजीव का इकलौता बेटा जो अभी 8 वर्ष का है कोर्ट के फैसले के अनुसार बालिग होने तक वह सोनिया  के पास ही रहेगा। राजीव महीने में एक बार उससे मिल सकता है।घर मे परिवेश करते ही पुरानी यादें ताज़ी हो गई। कितनी मेहनत से सजाया था इसको सोनिया ने। एक एक चीज में उसकी जान बसी थी। सब कुछ उसकी आँखों के सामने बना था। एक एक ईंट से धीरे धीरे बनते घरोंदे को पूरा होते देखा था उसने। सपनो का घर था उसका। कितनी शिद्दत से राजीव ने उसके सपने को पूरा किया था। राजीव थकाहारा सा सोफे पर पसर गया। बोला "ले लो जो कुछ भी चाहिए मैं तुझे नही रोकूंगा" सोनिया ने अब गौर से राजीव  को देखा। चार साल में कितना बदल गया है। बालों में सफेदी झांकने लगी है। शरीर पहले से आधा रह गया है। चार साल में चेहरे की रौनक गायब हो गई।वह स्टोर रूम की तरफ बढ़ी जहाँ उसके दहेज का अधिकतर  समान पड़ा था। सामान ओल्ड फैशन का था इसलिए कबाड़ की तरह स्टोर रूम में डाल दिया था। मिला भी कितना था उसको दहेज। प्रेम विवाह था दोनो का। घर वाले तो मजबूरी में साथ हुए थे। प्रेम विवाह था तभी तो नजर लग गई किसी की। क्योंकि प्रेमी जोड़ी को हर कोई टूटता हुआ देखना चाहता है। बस एक बार राजीव गुस्से में बहक गया था। हाथ उठा बैठा था उसपर। बस गुस्से में सोनिया मायके चली गई थी। फिर चला था लगाने सिखाने का दौर । इधर राजीव के अड़ोसी पड़ोसी , और उधर सोनिया की माँ और पीहर वाले , नोबत - कोर्ट तक जा पहुंची और तलाक हो गया। न सोनिया लोटी और न राजीव  लाने गया। सोनिया की माँ बोली" कहाँ है तेरा सामान? इधर तो नही दिखता। बेच दिया होगा इस शराबी ने ""चुप रहो माँ" सोनिया को न जाने क्यों राजीव को उसके मुँह पर शराबी कहना अच्छा नही लगा। फिर स्टोर रूम में पड़े सामान को एक एक कर लिस्ट में मिलाया गया। बाकी कमरों से भी लिस्ट का सामान उठा लिया गया। सोनिया ने सिर्फ अपना सामान लिया राजीव के समान को छुवा भी नही। फिर सोनिया ने राजीव  को गहनों से भरा बैग पकड़ा दिया। राजीव ने बैग वापस सोनिया को दे दिया " रखलो, मुझे नही चाहिए काम आएगें तेरे मुसीबत में ।" गहनों की किम्मत 15 लाख से कम नही थी। "क्यूँ, कोर्ट में तो तुम्हरा वकील कितनी दफा गहने-गहने चिल्ला रहा था" "कोर्ट की बात कोर्ट में खत्म हो गई, सोनिया । वहाँ तो मुझे भी दुनिया का सबसे बुरा जानवर और शराबी साबित किया गया है।"सुनकर सोनिया की माँ ने नाक चढ़ाई।"नही चाहिए। वो दस लाख भी नही चाहिए""क्यूँ?" कहकर राजीव सोफे से खड़ा हो गया।" बस यूँ ही" सोनिया  ने मुँह फेर लिया।"इतनी बड़ी जिंदगी पड़ी है कैसे काटोगी? ले जाओ,,, काम आएगें।"दोनों एक दूसरे से आंख से आंख नहीं मिला रहे थे किसी समय दोनों एक दूसरे को देखें बिना पानी तक नहीं पीते थे लेकिन आज पता नहीं किसकी नजर लग गयी , इतना कह कर राजीव ने भी मुंह फेर लिया और दूसरे कमरे में चला गया। शायद आंखों में कुछ उमड़ा होगा जिसे छुपाना भी जरूरी था। सोनिया की माँ  गाड़ी वाले को फोन करने में व्यस्त थी। सोनिया को मौका मिल गया। वो राजीव के पीछे उस कमरे में चली गई ।वो रो रहा था। अजीब सा मुँह बना कर।  जैसे भीतर के सैलाब को दबाने दबाने की जद्दोजहद कर रहा हो। सोनिया ने उसे कभी रोते हुए नही देखा था। आज पहली बार देखा न जाने क्यों दिल को कुछ सुकून सा मिला। मग़र ज्यादा भावुक नही हुई। सीधे  अंदाज में बोली "इतनी फिक्र थी तो क्यों दिया तलाक?""मैंने नही तलाक तुमने दिया" "दस्तखत तो तुमने भी किए""माफी नही माँग सकते थे?""मौका कब दिया तुम्हारे घर वालों ने। जब भी फोन किया काट दिया।" चार साल में पहली बार दोनों आपस में बात कर रहे थे ,"घर भी आ सकते थे""हिम्मत नही थी?"सोनिया की माँ आ गई। वो उसका हाथ पकड़ कर बाहर ले गई। "अब क्यों मुँह लग रही है इसके? अब तो रिश्ता भी खत्म हो गया"मां-बेटी बाहर बरामदे में सोफे पर बैठकर गाड़ी का इंतजार करने लगी। अब धीरे धीरे सोनिया भी भीतर से सब कुछ टूट रहा था। दिल बैठा जा रहा था। वो सुन्न सी पड़ती जा रही थी। जिस सोफे पर बैठी थी उसे गौर से देखने लगी। कैसे कैसे बचत करके उसने और  राजीव ने वो सोफा खरीदा था। वो भी  पूरे शहर में घूमी तब यह पसन्द आया था।" फिर उसकी नजर सामने तुलसी के सूखे पौधे पर गई। कितनी शिद्दत से देखभाल किया करती थी। उसके साथ तुलसी भी घर छोड़ गई। घबराहट और बढ़ी तो वह फिर से उठ कर भीतर चली गई। माँ ने पीछे से पुकारा मग़र उसने अनसुना कर दिया। राजीव बेड पर उल्टे मुंह पड़ा था। एक बार तो उसे दया आई उस पर। मग़र  वह जानती थी कि अब तो सब कुछ खत्म हो चुका है इसलिए उसे भावुक नही होना है। उसने सरसरी नजर से कमरे को देखा। अस्त व्यस्त हो गया है पूरा कमरा। कहीं कंही तो मकड़ी के जाले झूल रहे हैं। कितनी नफरत थी उसे मकड़ी के जालों से फिर उसकी नजर चारों और लगी उन फोटो पर गई जिनमे वो राजीव से लिपट कर मुस्करा रही थी। कितने सुनहरे दिन थे वो। इतने में माँ फिर आ गई। हाथ पकड़ कर फिर उसे बाहर ले गई।बहर गाड़ी आ गई थी। सामान गाड़ी में डाला जा रहा था। सोनिया सुन सी बैठी थी। राजीव  गाड़ी की आवाज सुनकर बाहर आ गया। अचानक राजीव कान पकड़ कर घुटनो के बल बैठ गया। बोला--" मत जाओ,,, माफ कर दो" शायद यही वो शब्द थे जिन्हें सुनने के लिए चार साल से तड़प रही थी। सब्र के सारे बांध एक साथ टूट गए। सोनिया ने कोर्ट के फैसले का कागज निकाला और फाड़ दिया । 

और मां कुछ कहती उससे पहले ही लिपट गई राजीव से। साथ मे दोनो बुरी तरह रोते जा रहे थे।

दूर खड़ी सोनिया की माँ समझ गई कि 

कोर्ट का आदेश दिलों के सामने कागज से ज्यादा कुछ नही।

काश उनको पहले मिलने दिया होता, अगर माफी मांगने से ही रिश्ते टूटने से बच जाए, तो माफ़ी मांग लेनी चाहिए , दोस्तों आपको यह कहानी केसी लगी आप मुझे वाट्सएप 9929394143 और ई-मेल navratnamandusiya@gmail.com पर आप अपनी राय दे सकते है :- नवरत्न मन्डुसिया की कलम से


 

Sunday, 20 March 2022

बेरोजगारी भत्ता

 https://youtu.be/OyX5Pf-aGZ0

किसी भाई का बेरोजगारी भत्ता stop हो गया है तो आप हमारे से सम्पर्क कर सकते हैं, आपकी समस्या का सामाधान करेंगे


https://youtu.be/OyX5Pf-aGZ0

Sunday, 16 May 2021

राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के तत्वावधान में जूम मीटिंग का आयोजन

नवरत्न मंडुसिया !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के तत्वावधान में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान सीपी आर्य जी,प्रदेश संघटन महासचिव श्रीमान राजेन्द पंवार जी, उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष रवि तिवारा जी एवं राजस्थान के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन रक्तवीर प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट के डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने चिकित्सा सहायता हेतु कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संजय कुमावत जी व डॉ राकेश करसोलिया जी ने परामर्श दिया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने डॉ साहबों से परामर्श लिया और डॉ साहबों ने सभी पदाधिकारियों को संतोषजनक परामर्श दिया। इसके लिए समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने डॉ साहबों का बहुत बहुत आभार जताया। फिजियोथैरेपिस्ट के बारे में और कोविड़ के बारे में विस्तार से डाॅ साहबों ने विस्तृत चर्चा की एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया ने कोरोना महामारी को लेकर डॉक्टर संजय कुमावत से प्रश्न पूछा की यदि वर्तमान काल मे किसी का प्लास्टिक सर्जरी हुई है तो सांस लेने के बारे मे पूछा तो  बताया की गुब्बारा को मुह से फुलाने से  फेफड़ो को ताकत मिलती है और कोई होम आइसोलेशन पर है तो वह पेशेंट उल्टा लेटाकर उसकी पीठ को थप थपाना चाहिए, और सही होने पर पास क हॉस्पिटल मे ले  जाकर परामर्श लेना चाहिए, डॉक्टर संजय कुमावत  ने कहा की यदि इस वैश्विक महामारी मे ब्लॉक अध्यक्ष दांता रामगढ़ की कार्यकारिणी राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन के साथ हू और इस अवसर दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मंडुसिया को कहा की आप किसी भी समय हमारे हॉस्पिटल मे सम्पर्क कर सकते है सीकर के वीके जैन हॉस्पिटल और सीकर के मित्तल हॉस्पिटल और जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल मे संपर्क करें एवं कोरोना महामारी को रोकने के लिए ज्यादातर मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें और वैक्सीन लगवाए जिसमे शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है वैक्सीन का कोई गलत इफ्क्ट नही पड़ता है इसलिए वैक्सीन हर व्यक्ति को डॉक्टर की परामर्श के अनुसार लगवाना चाहिए एवं डॉक्टर राजेश करसोलिया को दांता रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने जूम ऑनलाइन मीटिंग मे प्रश्न पूछा की कोरोना काल मे जो लोग गर्म पानी पीता है तो साइड इफक्ट होता है क्या तो डॉक्टर राजेश करसोइया ने बताया की गर्म पानी से कोई गलत इफ्क्ट नही होता है और स्वस्थ आदमी को काढ़ा ज्यादा नही पीना चाहिए

Friday, 14 May 2021

सुरेरा युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक की कोरोना को लेकर मार्मिक अपील

नवरत्न मंडुसिया !! आजाद भारत मे सब लोग आजाद रहना चाहते है लेकिन इस आजाद देश मे आजादी से रहों लेकिन सुरेरा की युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक का मानना है की हमे इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचना है तो तो हर छोटे से छोटे पहलुओं को ध्यान मे रखते हुवे हमे कोरोना महामारी पर जीत पाना है तभी हम लोग कोरोना को हरा पाएंगे 

नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहें है सीकर जिले के आखरी गाँव सुरेरा की , सुरेरा मे युवा सरपंच भगवती देवी बुरडक आमजनों से व्यक्तिगत , प्रिंट मीडिया , और सोशियल  मीडिया आदि से लगातार इस समय सबसे संपर्क कर रही है की आप कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुवे आप किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही करें ताकि हम कोरोना की जंग आसानी से जीत सके , भगवती देवी सरपंच सुरेरा ने बताया की 

कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए सुरेरा गाँव में कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करना और दीवार लेखन के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। सुरेरा सरपंच भगवती देवी  की मार्मिक अपील

कोरोना महामारी के विरूद्ध इस लड़ाई में लोगों को जागरूक कर सामाजिक दायित्वों का बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा  ग्राम पंचायत सुरेरा में जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। सरपंच साहिबा भगवती देवी  लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रही  हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना हैं। वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये। सरपंच भगवती देवी की मार्मिक अपील लोगों को काफी प्रभावित कर रही है और लोग उसे अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर रहे हैं।

भगवती देवी का मानना है की सुरेरा ग्राम पंचायत मे सभी दुकानदार कोरोना की जांच यानी आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकान खोले क्यो की दुकानदार सबके संपर्क मे आता है इसलिए पुरा गाँव एक कोरोना पॉजिटिव की चपेट मे आने से पूरे गाँव को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए सभी दुकानदार आर टी पीसीआर जांच करवा कर ही दुकाने खोलने की अपील कर रही है

Saturday, 13 February 2021

जोबनेर मे प्रमोधरा ह्यूमन्स द्वारा कार्यालय पर ईश्वर चंद मंडूसिया का सम्मान एव स्वागत किया

जोबनेर जयपुर !!नवरत्न मंडुसिया!! प्रमोधरा ह्यूमन्स वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान जोबनेर जिला जयपुर राजस्थान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा द्वारा आज शनिवार को सम्मानीय ईश्वर चंद जी मंडूसिया निवासी ग्राम सुरेरा, दातारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन  और भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान प्रदेश  के जिलाध्यक्ष सीकर का संस्थान के जोबनेर कार्यालय पर माल्यार्पण कर एवं सोल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। साथ ही इनके साथ  राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक सांस्कृतिक सचिव कमल दास जी महाराज खिंव बगीची ग्राम धोलासरी, दातारामगढ़ का भी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा की प्रमोधरा हूम्न्स सर्व समाज की बेटियों की शादी करने का ब्यौरा निशुल्क उठाती है एव गरीब तबके के गरीब परिवारो की रीयारत मिलती है जिसमे गरीब समुदाय कम पैसो से शादियां कर लेती है यह संस्था लड़कियो को  शादी पर अनेक प्रकार के सामन उपहार के तौर पर देती ही जिसमे शादियां मेब्क्म खर्चा होता है इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रमोदरा संस्थान द्वारा 15 मार्च को सर्व जातीय द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विवाह की रस्में कोरोना काल के कारण वर-वधू के निवास स्थान पर ही संपन्न होगी, जिसमें सम्मानीय ईश्वर चंद मन्डुसिया  के  द्वारा तन मन धन से योगदान करने के लिए आश्वस्त किया है और कहा है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को भी जोड़ेंगे और वर एवं बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिए जागृत व प्रेरित करेंगे। सम्मानीय  ईश्वर चंद मन्डुसिया ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे सभी वर्ग के लोग एक मंच पर आते हैं और गरीब तबके के लोग आर्थिक बोझ से निजात पाते हैं इसलिए सभी लोगों को सामूहिक विवाह में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस शुभ अवसर पर संस्थान के सचिव भगवान सहाय राजोरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भाटी, कार्यकर्ता महेश कुमार वर्मा, लोकेश कुमार, रतन कुमार, फूल चंद खंडेलवाल, रूप चंद कुमावत, अनिल कुमार आदि समाज बंधु उपस्थित थे।



Saturday, 6 February 2021

राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के दांतारामगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार

 दांतारामगढ़ के ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई मनोनीत

दांतारामगढ़ !! राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान के ब्लॉक  दांतारामगढ़ (सीकर) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रज्जा जी एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी आर्य जी एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश घूम्मना जी के आदेशानुसार एवं दांतारामगढ़ कार्यकारिणी एवं दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया की अनुशंसा पर गूवारडी निवासी श्रवण कुमार बलाई को दांतारामगढ़ ब्लॉक सचिव पद पर मनोनीत किया गया , इस अवसर पर श्रवण कुमार बलाई ने संघठन के प्रति हमेशा ईमानदारी से कार्य करने एवं हमेशा मानवाधिकार के हित मे काम करने के लिए कहा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर चंद मन्डुसिया, जिलाध्यक्ष रमेश शास्री , महासचिव गोदावरी मीणा , सचिव कमलेश शर्मा , संघठन महासचिव प्रहलाद बरवड़, नागौर जिलाध्यक्ष बंशी लाल पिपरालिया, आदि ने नवनियुक्त ब्लॉक सचिव श्रवण कुमार बलाई को फोन,एवं सोशियल मीडिया पर बधाईया प्रेषित की

सुरेरा में ईद का त्यौहार मनाया गया

सुरेरा में ईद त्यौहार पर युवाओं में उत्साह सुरेरा: ||नवरत्न मंडूसीया की कलम से|| राजस्थान शांति और सौहार्द और प्यार और प्रेम और सामाजिक समरस...